विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी नागराजाधार चिलेड़ी के सचिन पुंडीर प्रथम

कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार चिलेड़ी के सचिन पुंडीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
“सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान : चुनौतियां और संभावनाए“विषय पर जीआईसी, कीर्तिनगर आयोजित कीर्तिनगर ब्लाक की विज्ञान संगोष्ठी का बीईओ डा यशवंत सिंह नेगी और संयोजक मेजबान स्कूल के प्रिंसिपल परशुराम सेमवाल ने शुभारंभ किया।
स्ांगोष्ठी में विभिन्न स्कूलों के 40 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी मे छात्र छात्राओ के द्वारा चार्ट,पोस्टर, पावरप्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता मे जीआईसी, नागराजाधार चिलेड़ी के सचिन पुण्डीर ने प्रथम, जीजीआईसी किलकिलेश्वर की अक्षिता ने द्वितीय औ जीजीआईसी मलेथा की प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साब सिहं रावत, मनीष चमोली, सुनीति सेमवाल प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। रहे। ब्लॉक समन्यक डा. वीएम गैरोला ने बताया कि अव्वल रहे छात्र/छात्राएं जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। संचालन सह ब्लाक विज्ञान समन्वयक दुर्गा प्रसाद लखेड़ा ने किया।
कार्यक्रम मे सुनील कण्डारी,प्रेमप्रकाश भट्ट, इन्दू भूषणशाह, श्रीमती मीना डोभाल, श्रीमती आरती पंवार रावत, श्रीमती सुमन भण्डारी,श्रीमती गीता चौहान, श्रीमती सविता उनियाल उपस्थित रहे।