विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच करेगी एक्सपर्ट कमेटी

सचिव मुकेश सिंघल रहेंगे एक माह के अवकाश पर
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। विधानसभा में हुई नियुक्तियों की जांच के लिए स्पीकर ने तीन सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर लिया है। कमेटी एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। तब के लिए विधानसभा सचिव को छुटटी भेज दिया गया है।
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने राजधानी देहरादून लौटते ही एक्शन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर सामने आ रहे मामले की जांच कराने का अनुरोध किया था। शनिवार को उन्होंने नियुक्तियों की जांच का ऐलान कर दिया।
कहा कि इसके लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन कर दिया गया है। रिटायर्ड आइएएस अधिकारी दिलीप कोटिया की अध्यक्षता वाली तीन सदस्य कमेटी में सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेंद्र नयाल को रखा गया है। कमेटी एक माह के भीतर रिपोर्ट देगी।
कमेटी अंतरिम विधानसभा से लेकर चौथी विधानसभा तक में हुई एक-एक नियुक्ति की जांच करेगी। इस एक माह में विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेंगे।