आमणी संकुल में विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण संपन्न

देवप्रयाग। ब्लॉक के आमणी संकुल में विद्यालय प्रबंधन समिति का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इस मौके पर स्कूलों की बेहतरी में समुदाय के सहयोग पर जोर दिया गया।
25 नवंबर को शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 27 नवंबर शनिवार को संपन्न हो गया। शिविर का शुभारंभ आमणी के संकुल प्रभारी एवं संदर्भदाता शैलेश सयाना द्वारा परिचय, प्रशिक्षण के उददेश्य पर प्रकाश डालने के साथ हुआ। इसके बाद समुदाय के सहयोग से विद्यालय के विकास पर विस्तत चर्चा की गई।
संदर्भदाता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने शिक्षा और जीवन के अनुभवों को रखते हुए एसएमसी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। नोडल अधिकारी जीआईसी दुरोग के प्रिसिपल अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि समुदाय स्कूल की बेहतरी में हिस्सेदारी निभाए।
इस मौके पर सुषमा देवी, शशि देवी, सुशीला देवी, विमला देवी, कलम सिंह, शेर सिंह पंवार, ललिता देवी, संगीता देवी, पूर्णा कोटियाल, अनीता देवी, ममता देवी, कृष्णा देवी, लक्ष्मी देवी, सबली देवी, संजय कुमार आदि मौजूद थे।