सिटिंग विधायक का टिकट कटा तो किसकी लगेगी लॉटरी

देहरादून। भाजपा में कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की कानाफूसी के बीच इस बात की भी खूब चर्चा हो रही है कि आखिर लॉटरी किसकी लगेगी। जानकारी ये मिल रही है कि भाजपा कई सीटों पर विकल्प चिन्हित कर चुकी है।
हर हाल में 2022 फतह करने के प्रयासों में जुटी भाजपा उन सभी कारणों को दूर करना चाहती है, जो विधानसभा चुनाव में नुकसान की वजह बन सकते हैं। ऐसे कारणों में करीब डेढ़ दर्जन विधायकों के नाम सामने आ रहे हैं। तमाम सर्वे की रिपोर्ट भी इस ओर इशारा कर चुके हैं।
यही वजह है कि भाजपा में डेढ़ दर्जन सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की बात खूब चर्चा में है। यदि ऐसा होता है तो डेढ़ दर्जन नए चेहरों को टिकट मिलेगा। ऐसे में चर्चा है कि आखिर लॉटरी किसकी लगेगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा करीब दो दर्जन सीटों पर सिटिंग विधायकों के विकल्प चिन्हित कर चुकी है।
विभिन्न सीटों को लेकर कई चेहरों पर चर्चा चल रही है। उनकी जनता के बीच छवि, संगठन के साथ तालमेल आदि के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की सामने आ रही बात के मददेनजर भाजपा के कई नेताओं ने टिकट के लिए अपने स्तर से जोर लगाना शुरू कर दिया है।
ऐसे नेता हर उस दरवाजे को नॉक कर रहे हैं, जो उनके नाम पर टिकट फाइनल होने वाले मंच में प्रोजेक्ट कर सकें।