धूमधाम से मनाया गया गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा का वार्षिकोत्सव
कोटद्धार। गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में बुनियादी शिक्षा में शत प्रतिशत नामांकन पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को मुख्य शिक्षाधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल कोटलमंडा के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी नौनिहाल स्कूल में नामांकित होने से रह न जाए। इसके लिए स्कूल समुदाय की मदद लें।
विशिष्ट अतिथि उप शिक्षाधिकारी दिनेश सिंह रावत ने स्कूल के प्रयासों की सराहना की। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिक श्रीमती लक्ष्मी नैथानी ने प्राथमिक शिक्षा के अपने अनुभव साझा किए। साथ ही बेहतरी के सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस मौके पर स्कूल के नन्हें छात्रों ने स्कूल चलो अभियान की थीम पर आधारित गीत प्रस्तुत कर क्षेत्र के लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। एसएमसी से जुड़ी महिलाओं ने भी शानदार सांस्कतिक प्रस्तुतियां दी। स्कूल की प्रिंसिपल आशा बुड़ाकोटी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस मौके पर एसएमसी के अध्यक्ष गौरीशंकर, दीपक नेगी, भीम सिंह बिष्ट, भारत सिंह रावत, अर्जुन सिंह रावत, मानवी कोटनाला, जय सिंह बिष्ट, धीरज सिंह, शालिनी गुसाईं, पुष्पा भटट आदि मौजूद थे।