डा. निधि उनियाल का तबादला निरस्त, प्रकरण की जांच को गठित होगी कमेटी
देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज की एसो. प्रोफेसर डा. निधि उनियाल का तबादला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद निरस्त कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडेय ने अचानक डा. निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज कर दिया था। मामले ने तूल तब पकड़ा जब तबादले की असली वजह सामने आई। बताया जा रहा है कि सचिव ने डाक्टर को अपनी पत्नी की चेकअप के लिए घर भेजने को कहा था।
डा. निधि उनियाल अधिकारियों के निर्देश पर जब सचिव आवास पर गई तो सचिव की पत्नी ने अच्छा बिहैव नहीं किया। बहरहाल, तबादला होने के बाद डा. निधि ने इस्तीफा दे दिया था। इस प्रकरण में मचे बवाल से सरकार सकते में आ गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान अपने हाथों में ली और तत्काल डा. निधि का तबादला निरस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी के गठन करने को निर्देशित किया।