ऋषिकेश के स्कूल बंद, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला के खुले
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में उमड़ रही अत्यधिक भीड़ की वजह से ऋषिकेश के स्कूल शनिवार को बंद रखे गए। मुनिकीरेत, और लक्ष्मणझूला के स्कूल खुले रहे।
दरअसल, राज्य सरकार के एक मंत्री के निर्देश के बाद देहरादून जिले के ऋषिकेश क्षेत्र के स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का निर्देश हुए। ताकि सड़कों पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव का छात्र/छात्राओं को कोई परेशानी न हो।
इसी तरह की स्थिति टिहरी जिले के मुनिकीरेती, ढालवाला,राजीवग्राम और तपोवन में भी है। पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी ऐसा ही है। उक्त क्षेत्रों में भी चारधाम यात्रा की ऐसी ही भीड़ दिख रही है। ट्रैफिक का दबाव भी खूब है। बावजूद यहां शनिवार को स्कूल खुले रहे।
इस क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के बारे में राज्य के किसी मंत्री नहीं सोचा। टिहरी और पौड़ी में बैठे अधिकारियों की नजर यहां तक कम ही पहुंच पाती है।
बहरहाल, अब सवाल उठ रहे हैं कि राज्य के मंत्री सिर्फ अपनी विधानसभा तक ही सीमित हैं या वो पूरे प्रदेश के बारे में सोचते और देखते हैं।