गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पोखाल का दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह संपन्न
पोखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पोखाल का दो दिवसीस सांस्कृतिक समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कॉलेज की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
सांस्कृतिक समारोह के समापन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
कॉलेज द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर कॉलेज में पेयजल सुविधा, सेमिनार हॉल की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कराने का आश्वासन दिया स सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को माननीय विधायक ने ₹500-₹500 रुपये की पुरस्कार राशि प्रोत्साहन स्वरूप भी प्रदान।
कॉलेज स्तर पर टॉप करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आनंद बिष्ट जी, केदार बर्तवाल, विक्रम असवाल , उम्मेद नेगी , विजय सिंह, जयवीर रावत, पदम कुमाई, हिकमत रावत ,राकेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
इससे पूर्व कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.ए.एन. सिंह ने विधायक एवं अतिथिगणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साथ ही कॉलेज की प्रगति के बारे में भी अतिथियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति पूजा करके किया गया स इसके पश्चात छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य गान प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम मंच संचालन डॉ. संदीप कुमार ने किया। इस मौके पर डॉ. सजीव भट्ट, डॉ. बी.आर. भदरी, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अंधरूती शाह, डॉ. संतोषी, डॉ. अनुरोध प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।