मंदाकिनी के पूजन के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में नदी उत्सव संपन्न
अगस्त्यमुनि। गंगा समेत तमाम जल राशियों की स्वच्छता, संरक्षण और संवर्द्धन के संकल्प और मां मंदाकिनी के पूजन के साथ गवर्नमेंट पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में नदी उत्सव संपन्न हो गया।
’नमामि गंगे परियोजना’ के तहत ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित ’नदी उत्सव में कार्यक्रमों की धूम रही। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, अगस्त्यमुनि में उददेष्य परक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गुरूवार देर शाम मांग मंदाकिनी की आरती के साथ नदी उत्सव संपन्न हो गया। समापन दिवस की शुरूआत प्रभात फेरी के साथ हुआ। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी ने हरी झंडी दिखाकर नमामि गंगे समिति सहित छात्र/छात्राओं को प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता हेतु रवाना किया।
विद्यार्थियों के द्वारा विजयनगर एवं अगस्त्यमुनि बाजार पहुँचकर जल-स्वच्छता एवं संरक्षण संबंधी नारों के माध्यम से स्थानीय जनता को जागरूक किया गया । द्वितीय सत्र में सांय 5 बजे मां मन्दाकिनी ( पावन गंगा ) के तट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया।
प्रिंसिपल प्रो. पुष्पा नेगी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनता ने दीप, धूप, फूल, गंगा स्तुति इत्यादि से माँ गंगा को नमन करते हुए विधिवत पूजन-अर्चन किया । कॉलेज परिवार ने पवित्र वैतरणी मां गंगा से समग्र विश्व को रोग – शोक से मुक्त रखने की प्रार्थना की।
मंदाकिनी के तट पर प्रिंसिपल प्रो. नेगी ने सभी को शपथ दिलाई कि हम सभी नित्य – प्रति मन, कर्म एवं वचन से माँ गंगा की निर्मलता एवं पावनता को बनाए रखेंगे । इस अवसर पर संगीत शिक्षिका डॉ. प्रीति द्वारा गंगा – भजन की सुंदर प्रस्तुति दी गयी।
समापन दिवस के इस पावन अवसर पर प्राचार्य प्रो.पुष्पा नेगी, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. चमोली, समिति के सदस्य डॉ. ममता शर्मा, डॉ. आबिदा, डॉ. ममता थपलियाल, डॉ. शशिबाला रावत, डॉ. सुनील भट्ट, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. खंडूरी, डॉ.हरिओम शरण, डॉ. विष्णु शर्मा, डॉ. अंजना, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. चंद्रकला, डॉ. दीप्ति, डॉ. कनिका, डॉ. मदन नेगी, डॉ. डी. डी. सेमवाल, डॉ. सुनीता मिश्रा, महाविद्यालय के कर्मचारी विनीता, पूजा, मुकेश इत्यादि सहित विभिन्न छात्र/छात्राओं एवं स्थानीय जनता ने प्रतिभाग किया।