श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को मिला कुलसचिव
नई टिहरी। आखिरकार श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव मिल गया। खेमराज भटट ने इस पद पर ज्वाइन कर लिया। उम्मीद है कि अब विश्वविद्यालय के लंबित प्रकरणों का जल्द निस्तारण हो सकेगा।
उल्लेखनीय है कि स्थापना के बाद दो साल ही विश्वविद्यालय में कुलसचिव की तैनाती रही। आठ साल कुलसचिव का पद कामचलाउ व्यवस्था के तहत रहा। प्रतिनियुक्ति और कुलसचिव पद पर इंटरनल व्यवस्था से विश्वविद्यालय का कार्य हद स्तर तक प्रभावित हुआ।
विश्वविद्यालय में लंबित प्रकरणों की भरमार है। बहरहाल, कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने इस मामले को शासन और राजभवन में लगतार फॉलो किया। इसी का परिणाम रहा कि विश्वविद्यालय को पूर्णकालिक कुलसचिव मिल गया।
खेमराज भटट ने शुक्रवार को इस पर पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए टीम वर्क के तहत काम करने पर जोर दिया। भटट इससे पूर्व कुमाऊ और मुक्त विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव के पद पर काम कर चुके हैं।