श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के बॉटनी डिपार्टमेंट में नवाचार
ऋषिकेश। श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के ऋषिकेश परिसर स्थित बॉटनी डिपार्टमेंट में नवाचार के तहत आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में पॉटेड प्लांट प्रदर्शन एवं कबाड़ से जुगाड़( नवाचार विषय) विषय पर फोकस किया गया। कबाड़ से जुगाड़ (नवाचार) प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए गए जिनमें वर्किंग मॉडल भी शामिल थे।
इस प्रतियोगिता में परी दुबे, सृष्टि कुकरेती, राजुली, साक्षी पटेल, शिखा सजवान, प्रज्ञागिरी, मनीषा थलवाल, सिमरन शर्मा,संस्कृति रावत, मुस्कान धीमान, प्रतिभा वर्मा, शालिनी, आरती, शिवानी पवार, आकृति रतूड़ी, अक्षत बिंजोला, निशा रमोला, कविता मेहर, अनुष्का पवार,आयुषी कुकरेती, साक्षी डंगवाल, ऐश्वर्या बहुगुणा, आराधना भट्ट एवं निवेदिता शामिल थी।
पॉटेड प्लांट प्रदर्शन में कैक्टस प्रजाति के विभिन्न पौधों का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में श्वेता कंडवाल, शिवांगी, सृष्टि कुकरेती, साक्षी पटेल, संस्कृति रावत, शिखा सजवान,आंचल गुप्ता, सूरज, प्रिया,आरती,शिवानी, निशा, कविता, आकृति,अक्षत, ऐश्वर्या, आराधना,अनुष्का,आयुषी,साक्षी,शालिनी, श्वेता, स्वाति एवं प्रतिभा शामिल थी।
आज संपन्न हुई प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर बीडी पांडे, डॉक्टर शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूरी तथा डॉ परवेज अहमद शामिल थे। इस अवसर पर डॉ एसके कुड़ियाल,डॉ इंदु तिवारी, प्रोफेसर बीडी पांडे, डॉक्टर शालिनी रावत, डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ परवेज अहमद सहित एमएससी एवं बीएससी के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ इंदु तिवारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।