उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोविड मामले, आज 310 पॉजिटिव
देहरादून। राज्य में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 310 नए मामले सामने आए। लगातार मामलों के बढ़ने के बावजूद लोगों के स्तर पर अभी लापरवाही दिख रही है। इससे चिंता और बढ़ रही है।
देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में कोरोना के मामले एका एक बढ़ने लगे हैं। इसको कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है। लोगों के मन में दहशत तो है। मगर, लापरवाह और बाजारों में बेवजह की भीड़ अभी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
हां, कुछ लोग जरूरी स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का प्रॉपर पालन करते दिख रहे हैं। बहरहाल, मंगलवार देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 310 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसमें अकेले देहरादून में 192 नए मामले सामने आए। इसके अलावा पौड़ी में 34, हरिद्वार और नैनीताल में 26-26, यूएसनगर में 13, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, टिहरी में तीन, बागेश्वर और चंपावत में दो-दो, रूद्रप्रयाग में एक और चमोली जिले में कोई मामला सामने नहीं आया।