कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को राहत, सजवाण ने लिया नाम वापस
ऋषिकेश। ऋषिकेशा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के लिए खुशखबरी है। पार्टी के दिग्गज नेता ने शूरवीर सिंह सजवाण ने नाम वापस ले लिया। इससे कांग्रेस कैंप में खुशी का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि टिकट न मिलने से नाराज शूरवीर सिंह सजवाण ने निर्दलीय नामांकन कराया था। परिणाम कांग्रेस के अधिकृत्य प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की मुश्किल बढ़ गई थी। इस बीच, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में सजवाण को मनाने के प्रयास जारी रखे।
सोमवार को तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने सजवाण से फेस- टू-फेस बातचीत की। पार्टी हित का वास्ता दिया और सजवाण मान गए। उन्होंने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरे गए अपने नामांकन को वापस ले लिया।