टिहरी जिला क्विज प्रतियोगिता में देवप्रयाग ब्लॉक का दबदबा

नरेंद्रनगर। टिहरी जिले की क्विज प्रतियोगिता में देवप्रयाग ब्लॉक का दबदबा रहा। पहले दो स्थानों पर ब्लॉक के जीआईसी हिंडोलाखाल और जीआईसी खरसाड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
मंगलवार को जीजीआई, नरेंदनगर में आयोजित टिहरी जिले की क्वित प्रतियोगिता में स्क्रीनिंग राउंड के पश्चात टॉप छह टीमों का चयन किया गया । फाइनल राउंड में मल्टीपल चॉइस राउंड , विजुअल राउंड ,एक्सटेंपोर राउंड ,वीडियो राउंड , रैपिड फायर राउंड में संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता में प्रथम दो स्थानों पर देवप्रयाग ब्लॉक की टीम रही। जीआईसी हिंडोलाखाल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान देवप्रयाग ब्लॉक के जीआईसी खरसाड़ी की टीम ने प्राप्त किया। जीआईसी कीर्तिनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर रही टीम राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता में स्कोरर की भूमिका देहरादून जनपद क्विज़ समन्वयक सुशील राणा जी द्वारा निभाई गई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर देवानंद देवली , जितेंद्र बिष्ट , बलवंत ,आशीष पंवार आदि उपस्थित थे ।