गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पौखाल में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शिविर
पौखाल। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पौखाल में स्वच्छ भारत मिशन ( क्लीन इंडियान फिट इंडिया) अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, जनपद टिहरी गढ़वाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ग्राम कांडी मेंएक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।
एक दिवसीस शिविर का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए.एन. सिंह ने स्वयंसेवियों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम कांडी पौखाल के लिए रवाना किया । कॉलेज की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्राम कांडी पौखाल के वासियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों को बताते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिए ग्रामवासियों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अंधरूति शाह ने किया ।
प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता पर महात्मा गांधी के विचार बताते हुए स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया। डॉ. संदीप कुमार ने इस स्वच्छता शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की । तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राध्यापकों तथा स्वयंसेवियों ने ग्राम व कॉलेज में श्रमदान कर स्वच्छता कार्य किए ।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अंधरूति शाह, प्राध्यापकगण डॉ. संदीप कुमार, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. बी.आर.भद्री, डॉ. के.एल गुप्ता, संतोषी, कर्मचारीगण राजेन्द्र सिंह, श्री मनोज राणा, रोशनलाल, श्री अनिल, राजपाल व एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहें।