व्यक्ति ही नहीं समाज को भी प्रभावित करता है धूम्रपान

ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में धूम्रपान निषेध पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि धुम्रपाल से व्यक्ति ही नहीं बल्कि समाज भी कई तरह से प्रभावित होता है।
सोमवार को कॉलेज की धूम्रपान निषेध समिति के बैनर तले आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं इससे जुड़े दुनिया के तमाम अनुभव और वैज्ञानिक तथ्यों पर विचार व्यक्त किए। गोष्ठी के आयोजक डा0 ओमवीर, संयोजक धूम्रपान निषेध समिति ने कहा कि छात्रों को धूम्रपान से होने वाले सामाजिक, आर्थिक तथा शारीरिक कुप्रभावों को समझने की आवश्यकता है क्योंकि तभी इस समस्या का निदान संभव है।
गोष्ठी मे बी0 ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 पूनम, कु0 अनिशा, कु0 पुष्पा, कु0 जगपति ने तम्बाकू से होने वाले पारिवारिक कुप्रभावो पर बात करते हुए धूम्रपान से होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों केबारे मे बताया। कु0 अंजना, कु0 अंजू, कु0 सोनिका, कु0 अंजली, कु0 सपना ने बताया कि धूम्रपान न सिर्फ धूम्रपान करने वाले व्यक्ति अपितु उसके सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों के लिए भी हानिकारक है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डा. छाया चतुर्वेदी ने कहा कि धूम्रपान सामजिक प्रतिष्ठा के साथ साथ शारीरिक स्वास्थ्य की हानि करता है अतः छात्रों को इस समस्या के निदान हेतु जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है धूम्रपान मुक्त समाज तो एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक विद्यार्थी को इस दिशा मे अपना योगदान देना आवश्यक है।
डा0 गुंजन जैन, सदस्य धूम्रपान निषेध समिति ने गोष्ठी की समीक्षा की। अंत मे डा0 संजय कुमार, सदस्य धूम्रपान निषेध समिति ने उन सभी सहायता इकाईयों के बारे मे जानकारी दी जो किसी भी व्यक्ति को धूम्रपान से मुक्ति दिला सकती है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापिका डा0 संगीता बहुगुणा, डा0 तनु आर0 बाली, डा0 रेखा सिंह, केंद्र सिंह, मुकेश रावत, राजेंद्र सिंह, विकास, निखिल तथा समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।