जूहा. स्कूल शिक्षक संघ की रिखणीखाल ब्लॉक के पुष्पराज अध्यक्ष और संतोष मंत्री बनें
पौड़ी। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी की ब्लॉक रिखणीखाल की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में अधिवेशन के साथ ही नई कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हो गया। इसमें पुष्पराज सिंह को अध्यक्ष और संतोष गुसाई को मंत्री चुना गया।
बुधवार को बी आर सी रिखणीखाल में उप शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में जीआईस डाबरी के प्रिंसिपल अशोक कुमार द्विवेदी ,भगत भण्डारी , जय चन्द्र आर्य , मुकेश काला,दीवान सिंह रावत , लक्ष्मण सिंह नेगी, दीपक बडथ्वाल,मुनेश्वर आर्य, दलीप वर्मा,सन्तोष गुंसाई ,पूरन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चुनाव पर्यवेक्षक लक्ष्मण सिंह नेगी और दीपक बडथ्वाल की देख रेख में कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। इसमें पुष्पराज सिंह को अध्यक्ष, महावीर प्रसाद कुलाश्री बरिष्ठ उपाध्यक्ष, सन्तोष गुसाई को मंत्री, मनोज कुमार आर्य को वरिष्ठ संयुक्त मंत्री और पूरण सिंह रावत कोषाध्यक्ष चुना गया।
सभी विजयी प्रत्याशियों को जिला मंत्री द्वारा संघ संविधान के अन्तर्गत शपथ दिलाई गई।निर्वाचित कार्यकारिणी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनायें।
इससे पूर्व सभी वक्ताओं द्वारा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में नवाचार एवं डिजिटल शिक्षा को शामिल करने पर विशेष चर्चा ,शिक्षा के विकास हेतु छात्र,शिक्षक और अभिभावक के बीच समन्वय, .एस सी ई आर टी ,डायट,और विभागीय कार्यक्रमों में तालमेल आदि विषयों पर चर्चा हुई।
प्रदेश के पूर्व संगठन मंत्री हेमंत गैरोला ने रिखणीखाल ब्लॉक इकाई के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी।