प्रो. पंकज पंत होंगे गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी के प्रिंसिपल
देहरादून। प्रो. पंकज पंत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नागनाथ पोखरी के नए प्रिंसिपल होंगे। वो लंबे समय से तैनाती मिलने का इंतजार कर रहे थे। उनके इस पद पर जल्द ज्वाइन करने की संभावना है।
आखिरकार शासन ने राज्य के एक मात्र ऑटोनोमस पीजी कॉलेज (गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश) का अंतिम निशान भी मिटा दिया। अब राज्य के हायर एजुकेशन में इतराने जैसा कोई कॉलेज नहीं रह गया है।
बहरहाल, यहां 31 मार्च तक विश्वविद्यालय के नियंत्रण वाले कैंपस में बतौर प्रिंसिपल काम कर रहे प्रो. पंकज पंत को इसी पद पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नागनाथ पोखरी भेजा गया है। बहुत संभव है कि प्रो. पंत अगले सप्ताह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नागनाथ पोखरी में प्रिंसिपल पद पर ज्वाइन करें। अभी तक इस पद पर उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप कुमार शर्मा संभाल रहे हैं।
प्रो. पंकज पंत गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश और ऑटोनोमस कॉलेज के रूप में आकार देने वाली टीम में शामिल थे। वो उस टीम में भी शामिल थे जिससे नैक की टीम खासी प्रभावित हुई थी और ऑटोनोमस की राह शुरू हुई थी।