ऋषिकेश पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत का मामला शासन में लंबित

ऋषिकेश। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश के अंतिम प्रिंसिपल प्रो. पंकज पंत का मामला शासन में लंबित है। माना जा रहा है कि उन्हें जल्द गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में तैनाती दी जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, ऋषिकेश के श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का परिसर घोषित होने के बाद प्रो. पंत ने शासन के निर्देशों के तहत 31 मार्च तक विश्वविद्यालय का सेवा दी। इसका विश्वविद्यालय को परिसर की व्यवस्थाएं बनाने में अच्छा सहयोग मिला।
माना जा रहा था कि 31 मार्च के बाद प्रो. पंत को शासन गवर्नमेंट पीजी कॉलेज/ उच्च शिक्षा विभाग में तैनाती दे देगा। मगर, अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। हालांकि उनके प्रकरण को निदेशालय के स्तर से शासन को भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि प्रो. पंत का मामला शासन में लंबित है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप शर्मा ने बताया कि निदेशालय के स्तर से फाइल शासन को भेज दी गई है। बताया कि जल्द प्रो. पंत को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर तैनाती मिल जाएगी।