ऋषिकेश के हॉस्पिटल में बीपी चेक कराना है तो पर्ची बनाएं
ऋषिकेश। गवर्नमेंट हॉस्पिटल ऋषिकेश की इमरजेंसी में किसी आम आदमी का बीपी चेक नहीं हो सकता। बीपी चेक कराने के लिए आपको पर्ची बनानी होगी और फिर फिजिशियन के पास जाना होगा।
अभी तक कोई भी व्यक्ति गवर्नमेंट हॉस्पिटल की इमरजेंसी में जाकर बीपी चेक करा सकता था। स्वास्थ्य के प्रति सचेत लोग अक्सर बीपी चेक कराने आते हैं। मगर, अब ऐसा नहीं है। इमरजेंसी में बीपी चेक नहीं होगा।
बीपी चेक कराने के लिए पहले पर्ची बनानी होगी और फिर फिजिशियन को दिखाना होगा। जी हां, शुक्रवार को हॉस्पिटल की इमरजेंसी में तैनात मेडिकल ऑफिसर ने इस संवददाता को ऐसा ही कुछ समझाया।
साथ ही कहा कि यहां सिर्फ इमरजेंसी वाले ही देखे जाएंगे। इस तरह से कहा जा सकता है कि सरकारी हॉस्पिटल में बीपी चेक कराने के लिए आपको पहले 28 रूपये की पर्ची बनानी होगी। फिर फिजिशियन के पास अपनी बारी का इंतजार करना पड़ेगा।
अब ये व्यवस्था सरकार ने बनाई है या डॉक्टर्स ने भगवान जाने। मगर, ये आम लोगों के साथ मजाक है। इस संबंध में सीएमएस डा.रमेश राणा का कहना है कि ऐसा नहीं है। इमरजेंसी में बीपी चेक कराया जा सकता है। इसके लिए पर्ची बनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले को दिखाएंगे कि आखिर इमरजेंसी में ऐसा क्यों कहा गया।