कब शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। मगर, अभी तक प्रस्तावित पीएमश्री यानि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया। स्कूलों का अता पता नहीं है। चिन्हित स्कूलों को केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि देश भर में नए शिक्षा सत्र से करीब 14 हजार से अधिक पीएम श्री स्कूल खोले जाने हैं। ये स्कूल मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किए जाएंगे। बहरहाल, उत्तराखंड से केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक इस हेतु करीब 232 स्कूलों की सूची भेजी गई है।
उम्मीद की जा रही थी कि नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले केंद्र से उक्त स्कूलों को हरी झंडी मिल जाएगी। मगर, अभी तक ऐसा नहीं हुआ। परिणाम पीएम श्री स्कूल के लिए चिन्हित स्कूलों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
यही नहीं राज्य का स्कूली शिक्षा विभाग भी पीएमश्री स्कूलों के लिए किए जाने वाली अतिरिक्त व्यवस्थाओं को अंजाम नहीं दे पा रहा है। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी नहीं हो पा रहा है। इसमें हो रहे विलंब का असर चिन्हित स्कूल के पीएमश्री स्कूल के रूप में आकार देने में विलंब होगा।
पीएमश्री स्कूलों को लेकर अब ये बात सामने आ रही है कि केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्तर पर देश भर के करीब 10 हजार चिन्हित स्कूलों को मानकों पर परख लिया गया है। बताया जा रहा है कि इसे जल्द हरी झंडी मिल सकती है। इन 10 हजार स्कूलों में उत्तराखंड राज्य के कितने स्कूल हैं ये देखने वाली बात होगी।