टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश ने की आम बजट की तारीफ
आम लोगों की बेहतरी वाला बजट बताया
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। टैक्स बार एसोसिएशन, ऋषिकेश ने संसद में रखे गए आम बजट की सराहना की। अधिवक्ताओं ने इसे आम लोगों की बेहतरी वाला बजट बताया।
बुधवार को अधिवक्ता कक्ष, राज्यकर कार्यालय बायपास रोड, ऋषिकेश में अध्यक्ष श्री अनिल कुकरेती की अगुवाई में टैक्स बार अधिवक्ताओं द्वारा लाइव बजट पर परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट का सभी अधिवक्ता साथियों ने स्वागत किया एवं इस पर परिचर्चा कर कहा कि यह बजट आम आदमी हेतु बनाया गया बजट है जो कि सभी को लाभ पंहुचायेगा।
इस मौके पर अधिवक्ताओं के द्वारा राज्यकर कार्यालय में आये नये सहायक आयुक्त श्री डी0एस0 सैनी जी का भी स्वागत किया गया। टैक्स बार एसोसिएशन के अधयक्ष अनिल कुकरेती द्वारा कहा गया कि पेश किया गया बजट में वेतन भोगी, सरकारी एवं अन्य कर्मचारियों एवं व्यापारियों को कर में राहत देने वाला बजट है।
माननीय वित्तमंत्री महोदया द्वारा कर की स्लैब व आयकर की दरों में एतिहासिक बदलाव किय गये हैं जिसको कि आयकर दाता पिछले कई वर्षों से आशा कर रहे थे कुलमिलाकर बजट में सभी पक्षों का जिसमें वृद्ध लोग, मातृ शक्ति, युवा एवं व्यापार से जुडे सभी व्यक्तियों के लिये बजट लाभकारी है।
कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष अनिल कुकरेती, उपाध्यक्ष वी0के0चटर्जी, सह-सचिव श्री राजकुमार राजपाल, कोषाध्यक्ष महेश नारायण पाण्डे, तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश राणा एवं कार्यालय प्रभारी विनोद बिष्ट के साथ-साथ अन्य अधिवक्ता साथी अरूण गुप्ता, योगेश ब्रेजा, रविन्द्र शर्मा, अर0एस0 पंवार, दिनेश शर्मा, दीपक कुमार, कृष्णा सिलसवाल, मुनीष छाबडा, भारत चैहान, संदीप कुमार, मंथन लखेडा, दीपक अंथवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।