’10 मार्च को होगी जनता की जीत, ऋषिकेश में होगा परिवर्तन ःजयेंद्र रमोला

ऋषिकेश। 10 मार्च को जनता की जीत होगी। ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होगा और विकास की जड़ता समाप्त होगी और बेहतरी की नई राह बनेंगी। लोग 15 सलों से इनका इंतजार कर रहे हैं।
ये कहना है कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का। रमोला गुरूवार को खदरी में आभार कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता का विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह उन सभी का आभार जताते हैं जिन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया, उन्होंने कहा कि ऋषिकेश की जनता ने इस बार क्षेत्र में परिवर्तन के लिए मतदान किया।
विधानसभा ऋषिकेश की जनता 15 सालों से निष्क्रिय भाजपा विधायक से त्रस्त हो चुकी थी इस बार जनता परिवर्तन के मूड में थी और उन्होंने बढ़-चढ़कर मतदान किया। रमोला ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि उनका वोट व्यर्थ नहीं जाएगा, 10 मार्च को परिणाम जो वि आए में आपके बिच में एक सेवक के रुप में कार्य करता रहूंगा।
आप सब के सहयोग से इस बार ऋषिकेश विधानसभा में परिवर्तन होगा और हम सब कि जीत के साथ ऋषिकेश विधानसभा विकास की और अग्रसित होगा। और प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनेगी।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद चौहान ने कहा कि कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी जयेंद्र रमोला इस बार 15 सालों से कांग्रेस का सूखा समाप्त केरेंगे और विधानसभा ऋषिकेश में भारी मतों से विजियी होंगे, ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस को भरपूर समर्थन मिला है। क्षेत्र के लोगों ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है ऋषिकेश के विकास के लिए मतदान किया है कांग्रेस की जीत निश्चित है और हम 10 मार्च को विजय जुलूस निकालने को तैयार हैं।