गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेंद्रनगर में वाणिज्य परिषद का गठन
नरेंद्रनगर। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नरेंद्रनगर में वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें जसवीर सिंह कबसूरी अध्यक्ष और तेजस तड़ियाल सचिव चुने गए।
गुरूवार को वाणिज्य विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इसमें महाविद्यालय के सतत विकास हेतु शैक्षणिक गतिविधियां,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,पोस्टर प्रतियोगिता ,वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि के आयोजन करने हेतु चर्चा की गई।
प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत के द्वारा छात्र छात्राओं को नियमित कक्षा में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। डॉ संजय कुमार द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता की जानकारी प्रदान की गई। सोनिया गंभीर के द्वारा छात्र छात्राओं को पोस्टर प्रतियोगिता के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विभागीय परिषद की कार्यकारिणी में जसवीर सिंह कबसूरी अध्यक्ष,शिवानी भट्ट उपाध्यक्ष, तेजस तड़ियाल सचिव, शिवांग श्रीवास्तव सह सचिव, आंचल अस्वाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ उमेश मैठाणी, डॉ हिमांशु जोशी, श्रीमती नताशा आदि उपस्थित रहे।