ऋषिकेश में जनता का भा रही कांग्रेस की बात

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर जनता को कांग्रेस की बात भा रही है। बात है विधायक से 15 साल का हिसाब मांगने की। लोग इस पर गौर कर रहे और अब हिसाब भी मांगने लगे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला जनसंपर्क समेत तमाम अन्य चुनाव कार्यक्रमों में लोगों के सम्मुख निर्वतमान विधायक के 15 साल का जिक्र कर रहे हैं। बता रहे हैं कि 15 सालों में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र विकास के पायदान पर कितना पिछड़ गया है।
15 सालों में ऋषिकेश शहर एक अदद पार्किंग के लिए तरस गया। त्रिवेणी घाट का विकास हर की पैड़ी की तर्ज पर नहीं हुआ, ग्रामीण क्षेत्र को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नहीं मिला। चिकित्सा/स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। रोजगार सिमट गया है। ट्रांसपोर्ट नगर का कहीं अता पता नहीं है।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला की ये बात लोगो को खूब भा रही है। इस पर चर्चा भी होने लगी है। लोग पूछने भी लगे हैं कि आखिर 15 सालों में ऋषिकेश को मिला क्या। महंगाई और बेरोजगारी के बाद ऋषिकेश में तेजी से 15 साल भी मुददा बन गया है।