पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजधानी की सड़कों पर उमड़े शिक्षक/कर्मचारी

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजधानी की सड़कों पर उमड़े शिक्षक/कर्मचारी
Spread the love

सीएम आवास घिराव को जा रहे कर्मचारियों की पुलिस से नोकझोंक

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राजधानी की सड़कों पर उमड़े शिक्षक/कर्मचारियों को सीएम आवास घिराव को जाते वक्त पुलिस ने अवरोधक खड़े कर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कर्मचारियों की बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

पुरानी पेंशन हाली संयुक्त मोर्चा की कॉल पर रविवार को प्रदेश भर से शिक्षक/कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर देहरादून में जुटे। यहो परेड ग्राउंड से शिक्षक/कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास घिराव के लिए कूच किया।

इस दौरान कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही इससे जुड़ी तख्तियां हाथ में लिए हुए थे। हजारों की संख्या में कर्मचारियों के देहरादून की सड़कों पर उतरने से पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

कर्मचारियों का रेला लगातार मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहा था। पुलिस ने करीब एक किमी. पहले बेरिकेडिंग लगाकर शिक्षक/कर्मचारियों को आगे जाने से रोक दिया। इस दौरान कर्मचारियों की पुलिस के अधिकारियों के साथ तीखी नोक झोंक भी हुई।

पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया तो कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नारेबाजी करते हुए मौके पर धरने पर बैठक गए। इसके बाद पुलिस ने कुछ शिक्षक/कर्मचारी नेताओं को हिरासत में लिया और वाहन में बिठाकर ले गए।

इस मौके पर पर शिक्षक नेताओं ने दो टूक कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के साथ छलावा है। पुरानी पेंशन बहाली करनी ही होगी। इस दौरान शिक्षक नेताओं पेंशन बहाली को लेकर दिए जा रहे तमाम कुतर्कों का भी जवाब दिया।

इस मौके पर मुकेश प्रसाद बहुगुणा, राम सिंह चौहान,  सीतराम पोखरियाल, शिव सिंह नेगी, आलोक रौथाण, नरेंद्र मैठाणी, विनय रावत, दाता राम भट्ट, राकेश पोखरियाल, राकेश मोहन कण्डारी, अर्जुन पंवार, बृजेश पंवार, नरेश कुमार भट्ट, राजकुमार चौधरी,कमलनयन रतूड़ी,यशपाल सिंह रावत, श्याम सिंह सरियाल,राजपाल नेगी, कमलेश कुमार मिश्रा, सतीश जोशी, हेमंत पैन्यूली, अशोक असवाल आदि मौजूद थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *