उत्तराखंड के 1696 छात्र/छात्राएं इंस्पायर अवार्ड के लिए चुने गए
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उत्तराखंड के 1696 छात्र/छात्राओं को वर्ष 2022-23 के इंस्पायर अवार्ड के लिए चुना गया है। ऊधमसिंहनगर से सबसे अधिक 269 और हरिद्वार से सबसे कम 46 छात्र/छात्राओं का इसके लिए चयन हुआ है।
स्कूली छात्र/छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढाने के लिए भारत सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय इंस्पायर अवार्ड योजना चलाता है। 2022-23 के लिए उत्तराखंड राज्य के 13 जिलों में इसके तहत 1696 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया है।
ऊधमसिंहनगर से सबसे अधिक 269 और हरिद्वार से सबसे कम 46 छात्र/छात्राओं का इसके लिए चयन हुआ है। इसके अलावा उत्तरकाशी से 110, टिहरी जिले से 207, रूद्रप्रयाग से 55, पिथौरागढ़ 79, पौड़ी जिले से 227, नैनीताल से 84, देहरादून जिले से 176, चंपावत से 71, चमोली से 128, बागेश्वर से 48 और अल्मोड़ा जिले से 184 छात्र/छात्राओं का चयन इंस्पायर्ड अवार्ड के लिए हुआ है।