नरेंद्र भंडारी चंपावत और अभिषेक रूहेला उत्तरकाशी के नए डीएम
देहरादून। शासन ने तीन जिलों उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, और चंपावत के जिलाधिकारी समेत नौ अधिकारियों के तबादले किए। नरेंद्र सिंह भंडारी चम्पावत और अभिषेक रूहेला उत्तरकाशी के नए जिलाधिकारी होंगें।
आलाधिकारियों के तबादलों के बाद शासन ने शुक्रवार देर शाम तीन जिलों के डीएम बदल दिए। उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित को इसी पद पर रूद्रप्रयाग भेजा गया है। अभिषेक रूहेला उत्तरकाशी के नए डीएम होंगे। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मनुज गोयल नगर निगम देहरादून का आयुक्त बनाया गया है।
जिलाधिकारी चंपावत विनीत तोमर को हटाकर उन्हें एमडी परिवहन निगम बनाया गया है। केएमवीएन के एमडी नरेंद्र सिंह भंडारी को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी एडीएम चमोली हेमंत कुमार वर्मा को इसी पद पर चम्पावत भेजा गया है।
एडीएम चम्पावत शिवचरण द्विवेदी को इसी पद पर चमोली भेजा गया है।