उच्च शिक्षा में प्रिंसिपलों के तबादले की तैयारी

देहरादून। उच्च शिक्षा में बड़ी संख्या में प्रिंसिपलों के तबादले की तैयारी है। इसके अलावा निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालय में जमे कुछ प्राध्यापकों हटाकर फिर से कॉलेजों में भेजा जा सकता है।
गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेजों में लंबे समय से जमे प्रिंसिपलों को इधर-उधर करने की तैयारी है। इसमें कुछ प्रिंसिपलों को पहाड़ से उतारा जाएगा तो कुछ को पहाड़ चढ़ाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर इसके लिए जरूरी होमवर्क पूरा कर लिया गया है। बहुत संभव है कि मई माह में प्रिंसिपलों की तबादला सूची जारी हो जाए।
इसके अलावा उच्च शिक्षा निदेशालय और क्षेत्रीय कार्यालय में जमे कुछ प्राध्यापकों को कॉलेजों में वापस भेजा जा सकता है। इसको लेकर भी होमवर्क चल रहा है।
प्रिंसिपलों के तबादले और अटैचमेंट समाप्त करने को चल रहे होमवर्क पर उच्च शिक्षा से जुड़े अधिकारी किसी भी प्रकार की जानकारी न होने की बात कर रहे हैं।