पशु चिकित्साधिकारियों के अटैचमेंट समाप्त, देखें सूची
देहरादून। शासन ने पशु चिकित्साधिकारियों के अटैचमेंट समाप्त कर दिया है। 21 अधिकारियों को मूल तैनाती स्थल के लिए कार्यमुक्त करने के फरमान जारी कर दिए हैं। अधिकारियों के साथ ही विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी और अन्य कार्मिकों के अटैचमेंट भी समाप्त कर दिए गए हैं।
अटैचमेंट की परंपरा को समाप्त करने के शासन के ऐलान के बाद इस पर अमल होना भी शुरू हो गया है। इसकी शुरूआत हुई है पशु पालन विभाग से। शासन ने सुविधाजनक स्थानों पर अटैच 21 पशु चिकित्साधिकारियों का अटैचमेंट समाप्त कर दिया है।
सभी चिकित्साधिकारियों को तत्काल मूल तैनाती स्थल के लिए कार्यमुक्त करने करने के फरमान जारी हो गए हैं। अधिकारियों के साथ ही विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी और अन्य कार्मिकों के अटैचमेंट भी समाप्त कर दिए गए हैं। ऐसे कार्मिकों की संख्या तीन दर्जन से अधिक बताई जा रही है।