राजनीतिक कानाफूसी से बढ़ रहा नेता जी का ब्लड प्रेशर
ऋषिकेश। राजनीतिक कानाफूसी से उत्तराखंड के कई दिग्गज नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है। कहीं टिकट कटने की चर्चा है तो कहीं समीकरण के गड़बड़ाने की। इस प्रकार की चर्चाएं नेताओं के घाघ समर्थकों से भी नहीं संभल रही है। परिणाम नेता जी परेशान हैं।
उत्तराखंड में शीत लहर चल रही है। शहरों में अलाव की व्यवस्था है और गांवों में ठिठूरन। गांवों की ठिठूरन को इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं से गर्मी मिल रही है। उत्तराखंड की सत्ता की कुर्सी का रास्ता तय करने वाले गांवों में इन दिनों राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं। छुटभैए और चंट चकड़ैत गांवों में विधानसभा चुनाव का माहौल बना रहे हैं।
इस माहौल में हो रही चर्चाएं कई दिग्गज नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ाने का काम कर रही हैं। दरअसल, कई चुनावी नेता इन दिनों विभिन्न तरीकों से सक्रिय हैं। हद ये देखी जा रही है कि ठेके के टेंडर में बनने वाले पूल जैसी व्यवस्था देखी जा रही है।
ये चुनावी सक्रियता कई बेवजह की बातों को केंद्र में ला रही हैं। कुछ सिटिंग विधायकों के टिकट कटने की चर्चा को तो खूब माइलेज मिल रहा है। राजनीतिक समीकरणों के गड़बड़ाने की चर्चाएं भी जोरों पर हैं। इन चर्चाओं के चलते क्षेत्र के मुददे नेपथ्य में चले गए हैं। पिछले चार विधानसभा चुनावों में ऐसा ही देखा जाता रहा है।
कुछ मिलाकर इस प्रकार की चर्चाओं ने कई दिग्गज नेताओं का ब्लड प्रेशर बढ़ा दिया है। नेताओं के समर्थकों के लिए बेवजह की चर्चाओं को संभालना मुश्किल हो रहा है।