जीआईसी उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेटस ने निकाली तिरंगा रैली
उत्तरकाशी। राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली।
जिला शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी और स्कूल के प्रिंसिपल बी एसराणा, और द्वारा रवाना किया। तिरंगा रैली कचहरी रोड, मैन बाजार, काली कमली मार्केट बस स्टेशन, सब्जी मंडी, भटवाड़ी रोड, कलेक्टरेट, भैरव चौक, जिला चिकित्सालय, विश्वनाथ चौक होते हुवे विद्यालय में संपन्न हुई।
तिरंगा रैली में विद्यालय एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने आम जनों को हर घर तिरंगा हेतु जागरूक किया, तथा बैनर और नारों के माध्यम से शहरवाशियों को अपनी आजादी के महत्व के प्रति जागरूक किया।
तिरंगा जन जागरूकता रैली में विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लोकेन्द्र परमार, प्रभाकर सेमवाल, बी पी बिजलवाण, उपेंद्र भंडारी, सुबोध रमोला, सुनील सेमवाल, ओ पी बडोनी, के एन शर्मा, अखिलेश व्यास, सी पी नौटियाल, विंध्या प्रसाद, सुनीता नौटियाल, आशा नौटियाल, बनीता सेमवाल, मनोरमा बिष्ट, प्राची गुसाईं सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने रैली योगदान दिया।