गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल हर्रावाला में तिरंगा रैली
देहरादून। गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल हर्रावाला में शिक्षिकाओं और छात्राओं ने तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल, हर्रावाला में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षिकाओं और छात्राओं ने उत्साह के साथ शिरकत की। स्कूल और आस-पास के क्षेत्रों में तिरंगा हाथ में लिए शिक्षिकाओं और छात्राओं ने देश भक्ति से संबंधित नारों से लोगों को घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व स्कूल में प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के बारें में छात्राओं को जानकारी दी। तिरंगे के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीममी चंद्रकला बेंजवाल, श्रीमती निरूपमा बिष्ट, श्रीमती प्रवीण गुसाईं, अर्चना ध्यानी, योगिता नेगी, अनिता कोठारी, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती विधि उनियाल, प्रीति ठाकुर, हरिदास आदि मौजूद थे।