जीआईसी नागराजाधार चिलेडी में भव्य तिरंगा रैली
कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार चिलेडी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शिक्षक/शिक्षकाओं, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों ने हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया।
शनिवार को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार चिलेडी में भव्य तिरंगा रैली निकाली गई। स्कूल के प्रिंसिपल बलवीर मेवाड़ व शिक्षिका श्रीमती मीना डोभाल के नेतृत्व में गांव गांव में घर-घर तिरंगा अभियान चलाया गया।
रैली में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ,महिला मंगल दलों, अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने रैली में शिरकत की व देशभक्ति के नारे लगाए हैं विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीना डोभाल के द्वारा 50 झंडे घर-घर वितरित किए गए।
रैली के सफल आयोजन हेतु 20 मीटर लंबा झंडा दिया गया। प्रिंसिपल व अभिभावकों द्वारा श्रीमती मीना डोभाल की कर्तव्य निष्ठा व देश के प्रति समर्पण के लिए उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र भंडारी, अमित नेगी ,राजेश सेमवाल, शिवचरण बनवाल, डीके आर्य ,योगेंद्र गुसाईं आदि उपस्थित थे।