मुनिकीरेती के पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी को जान से मारने की धमकी,सुनिए ऑडियो
मुनिकीरेती। वन भूमि में एक कथित तांत्रिक द्वारा किए जा रहे कब्जे का विरोध करने पर पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी के साथ फोन पर गाली गलौच के साथ ही जान से मारने के धमकी दी गई। पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस को दी गई तहरीर में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने अपर ढालवाला में पानी की टंकी के पास रहने वाले एक परिवार पर यमकेश्वर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने कथित तांत्रिक से वन भूमि में कब्जा करवाने का आरोप लगाया।
कहा कि इसका विरोध करने पर सोमवार सुबह उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने हेलो बोलते ही उनको गाली बकना शुरू कर दिया। यही नहीं उक्त व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी। पालिकाध्यक्ष ने तहरीर में उक्त फोन नंबर भी पुलिस को दिया है।
पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने मामले की जांच के साथ ही उन्हें और परिवार को सुरक्षा देने और कथित तांत्रिक और उसे प्रश्रय देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।