गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार में एमएससी बायोटेक कोर्स शुरू
कोटद्वार। बायोटेक के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक क्षेत्र के युवाओं के लिए खुशखबरी है। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार में एमएससी बायोटेक कोर्स शुरू हो गया।
साइंस स्ट्रीम में परंपरागत पढ़ाई के बजाए अब युवा प्रोफेसनल एप्रोच के कोर्सों को अधिक तरजीह दे रहे हैं। इसमें बीएससी बायोटेक और एमएससी बायोटेक शामिल है। अभी तक क्षेत्र के युवाओं को एमएससी बायाटेक की पढ़ाई के लिए दूसरे शहरों का रूख करना पड़ता था।
अब छात्र गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार से एमएससी बायोटेक की पढ़ाई कर सकते हैं। बायोटेक विभाग में विगत 15 वर्षो से सफल रूप से बीएससी बायोटेक सुचारु रूप से संचालन करने के उपरांत इस वर्ष एमएससी बायोटेक्नोलॉजी का संचालन शुरू हो गया है।
शनिवार को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. जानकी पवार ने इसका शुभारंभ किया। विभाग की समन्वयक डॉक्टर सुनीता नेगी ने विभाग के सभी छात्र छात्राओं को विभाग की विगत वर्षों की उपलब्धियों के साथ साथ भविष्य में बायोटेक की बढ़ती डिमांड के बारे में बताया।
इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक डॉ.सुनैना शर्मा, प्रियंका डोभाल, आशीष, विमल त्यागी, जागृति चौहान, अंजलि व सहायक राकेश कुमार भी उपस्थित रहे।