मेयर अनिता ममगाईं का वेरिफाइड फेसबुक पेज हैक
ऋषिकेश। नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का फेसबुक पर वेरिफाइड पेज हैक किया गया है। इसकी शिकायत पूर्व में आईटी सेल से की जा चुकी है।
मंगलवार की सुबह तो हैकर ने उक्त पेज पर गेम्स और अन्य पोस्ट अपलोड कर दी। साथ ही पुरानी सारी पोस्ट हटा दी। स्पष्ट है कि मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं का फेसबुक पर वेरिफाइड पेज हैक कर इसके साथ छेड़छाड़ की जा रही है।
मेयर के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि मेयर के इस फेसबुक पेज से लोगों को नगर निगम की विकासात्मक गतिविधियों और जागरूकता से संबंधित सूचनाएं मिलती रहती थी।
ऐसे में जनहित से जुड़े सोशल प्लेटफार्म के साथ छेड़छाड़ को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।