पीजी. कालेज कोटद्वार के हिन्दी विभाग में शैक्षणिक प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
कोटद्वार। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, कोटद्वार के हिन्दी विभाग में आयोजित शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। हिन्दी विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत संपन्न भाषण एवम निबंध प्रतियोगिता’ के प्रतिभागियों को कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो जानकी पवार द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर प्रिंसिपल प्रो. पंवार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए परीक्षाओं में अध्ययन के साथ-साथ विभागीय गतिविधियों में प्रतिभाग एक आवश्यक अंग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद आपको पूरे उत्साह के साथ विश्वविद्यालय परीक्षा एवं भावी परीक्षाओं की तैयारी करके निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए ।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीयूष सुंद्रियाल एम ए तृतीय सेम, आराध्य सक्सेना बी ए प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान तथा साकिब बी.ए प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान हेतु पुरस्कृत किया गया इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका यादव एम ए प्रथम सेमेस्टर को प्रथम, पीयूष सुंद्रियाल द्वितीय व स्वाति कंडवाल नेहा गौतम को को तृतीय स्थान को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभाग प्रभारी डॉ शोभा रावत ने बताया कि प्रिंसिपल के निर्देशानुसार विभाग में विभागीय परिषद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2021- 22 में भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें समस्त छात्र छात्राओं को उनके द्वारा भाषण एवं निबंध प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने सभी विजेता छात्र-छात्राओं एवम सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि लगातार अध्ययन एवं प्रतियोगी बने रहने से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है । इस अवसर पर विभाग के डॉ सुमन कुकरेती , डॉ दीक्षित कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ महंत मौर्य,डॉ अनीता बिष्ट, डॉ प्रवीण जोशी,डॉ शोभा रावत, डॉ दीक्षित कुमार, डॉ सुमन कुकरेती इत्यादि उपस्थित रहे ।