सड़क दुर्घटना में एसडीएम गंभीर रूप से घायल, चालक की मौत
हरिद्वार। जिले की लक्सर तहसील में तैनात उपजिलाधिकारी संगीता कन्नौजिया सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हादसा लक्सर-रूड़की मोटर मार्ग पर सोलानी पुल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक डंपर ने एसडीएम की गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर में एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एसडीएम के चालक गोविंद राम की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि दुर्घटना में एसडीएम संगीना कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल एसडीएम को रूड़की के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
सूचना के बाद लक्सर और मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी और तमाम अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।