स्कूली बच्चों ने मनाया मंगला माता का जन्म दिन
गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल में बांटी कापियां
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक मंगला माता के जन्मोत्सव के तहत स्कूली छात्र/छात्राओं को कापियां बांटी गई। इस मौके पर नन्हें छात्रों ने मंगला माता का जन्म दिन भी मनाया।
देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय जूनियर हाई स्कूल में सुधीर राय के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने छात्र/छात्राओं को कापियां बांटी। साथ ही भोजन भी कराया। इस मौके पर नन्हें बच्चों ने मंगला माता को हैप्पी बर्थडे का संदेश भेजा।
इस मौके पर सुधीर राय ने कहा कि समाज के हर जरूरतमंद वर्ग और व्यक्ति की मदद के लिए हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर की संस्थापक मंगला माता’ तत्पर रहती है। कोविड जैसे विपरीत समय में उन्होंने हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाई।
इस मौके पर सुधीर राय, राजेंद्र गैरोला, मुकेश नेगी, नवीन रमोला, आशुतोष तिवाड़ी, रूकम पोखरियाल, विक्रम भंडारी, सरोजनी थपलियाल, ममता, स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय गौड़, मृदुला सक्सेना, प्रेमलता भटट, अर्चना कैंतुरा, सुलताना जायरा, उषा रानी, मनीषा अरोड़ा आदि मौजूद थे।