उच्च शिक्षा के कार्यक्रम में एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शुभारंभ के मौके पर एमकेपी पीजी कॉलेज की छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से समा बांधा।
रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुभारंभ किया।
इस मौके पर एमकेपी पीजी कॉलेज के संगीत विभाग की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्र गान की शानदार प्रस्तुति की। संगीत की विभागाध्यक्ष डा. तुष्टि मैठाणी के नेतृत्व में अभिज्ञा, मनीषा, सिम्मी, माया, लक्ष्मी जयाड़ा, निशा, वंशिका की प्रस्तुतियों की सराहना हुई।
इस मौके पर एमकेपी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल डा. सरिता कुमार, डा. तुष्टि मैठाणी, डा. अनुराधा सिंह, डा. पुनीत सैनी, डा. अलका मोहन, डा. तुलिका चंद्रा, डा. पूनम सिंह आदि मौजूद थे।