देहरादून और हरिद्वार के सीएमओ का जवाब तलब

देहरादून। डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम में जिले में लापरवाही के मामले में देहरादून और हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारियों को जवाब तलब किया गया है। इसके अलावा बैठक से नदारद रहे पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चंपावत के मुख्य चिकित्साधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डा. आर. राजेश कुमार ने डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम में कुछ जिलों में हो रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने देहरादून और हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारियों का जवाब तलब किया है।
दोनों सीएमओ को भेजे गए नोटिस में साफ कहा गया है कि दोनों जिलों में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम में लापरवाही बरती जा रही है। परिणाम मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
इसके अलावा डेंगू और चिकनगुनिया रोग के प्रसार के संबंध में आहूत वचुअर्ल बैठक में हरिद्वार , पौड़, रूद्रप्रयाग और चंपावत के सीएमओ उपस्थित नहीं रहे। इस मामले में भी उक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस तरह से हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी को दो नोटिस जारी हुए हैं। प्रभारी सचिव ने स्पश्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।