हजारी होने से बाल बाल बचा आपकी रसोई का गैस सिलेंडर
देहरादून। महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से घरेलू एलपीजी (14.2 किग्रा) सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इस तरह से आपका सिलेंडर 999 तक पहुंच गया है। इस बार आपका रसोई गैस सिलेंडर हजारी होने से बाल बाल बच गया।
उल्लेखनीय है कि करीब डेढ़ माह पूर्व चार राज्यों के चुनाव परिणाम आते ही मार्च में भी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। एक बार फिर 50 रूपये बढ़ाए गए है। गत सप्ताह कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये की वृद्धि की गई थी। इस तरह से महंगाई अब पूरी तरह से रसोई में काबिज हो चुकी है।
घर की रसोई और रेस्टोरेंट में भी महंगाई का एक समान असर दिखेगा। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से परेशान आम आदमी अब रसोई गैस सिलेंडर की महंगाई भी झेलेगा। इस बार रसोई गैस सिलेंडर एक हजारी होने से बाल-बात बच गया। आगे कीमत में थोड़ी सी भी बढ़ोत्तरी हुई तो आपका सिलेंडर एक हजारी हो जाएगा।