विज्ञान की संबद्धता हेतु विवि की टीम ने किया चकराता कॉलेज का निरीक्षण

देहरादून। विज्ञान संकाय की संबद्धता हेतु श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की टीम ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता में अपेक्षित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा गठित पैनल ने शनिवार को विज्ञान संकाय की संबद्धता के लिए निरीक्षण किया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम ने नवनिर्मित विज्ञान संकाय भवन का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने शिक्षण कक्षों,प्रयोगशालाओं,कांफ्रेंस हाल,स्टाफ रूम व प्रसाधन सहित जल एवं विद्युत व्यवस्था का जायजा लिया। दल को महाविद्यालय में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। महाविद्यालय में स्थापित ई- ग्रंथालय और पुस्तकालय की टीम द्वारा विशेष सराहना की गई।
टीम में संयोजक प्रो. जी.आर.सेमवाल, प्रो.जी.के.ढींगरा,प्रो.एस.पी.सती,डा.डी.के.भाटिया,डा.योगेश भट्ट, डा.आर.के.केष्टवाल, अधिशासी अभियंता एस.एस. बिष्ट सहित महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डा.सुनील कुमार सहित विज्ञान संकाय के प्राध्यापक डा.नरेश चौहान, डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.अरविंद वर्मा,डा.कुलदीप चौधरी,डा.सीमा पुंडीर,डा.सुमेर चंद सहित संविदा शिक्षक व प्रयोगशाला सहायक अंकुर शर्मा,अंजली देवी,रोशन बख्श आदि मौजूद रहे।