शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों के 450 प्रवक्ता चयनित
हरिद्वार। राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग को जल्द विभिन्न विषयों के करीब 450 प्रवक्ता मिलेंगे। लोक सेवा आयोग ने चयनित प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। संभव है कि इसी सप्ताह सूची शासन/ शिक्षा विभाग तक पहुंच जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों के प्रवक्ता पद हेतु परीक्षा आयोजित की थी। 20 मई तक अभिलेख सत्यापन का काम चला। 31 मई को आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी।
इसी सप्ताह आयोग शासन/शिक्षा विभाग को सफल अभ्यर्थियों की सूची सौंप देगा। रिजल्ट के मुताबिक महिला शाखा में अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और भूगोल विषय में कोई अभ्यर्थी नहीं मिला।
सफल अभ्यर्थियों की विषयवार संख्या निम्न है। सामान्य/महिला अंग्रेजी 64/0, हिंदी 81/02, संस्कृत 18, भौतिक विज्ञान 46/0, रसायन विज्ञान 42/03, गणित 06/0, जीव विज्ञान 35/03, नागरिक शास्त्र 38, अर्थशास्त्र 74/03, इतिहास 08, भूगोल 17/0, समाजशास्त्र 06, कला एक, मनोविज्ञान एक, कृषि एक।