शिक्षा विभाग में हुए बंपर प्रमोशन

पौड़ी। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ ही स्कूली शिक्षा विभाग ने शिथिलीकरण का लाभ देते हुए करीब 357 कर्मियों को बंपर प्रमोशन से नवाजा है। प्रमोशन पाए सभी कार्मिकों को जल्द नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने को कहा गया है।
राज्य के स्कूली शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अलावा सभी के प्रमोशन का क्रम जारी है। मंगलवार को गढ़वाल मंडल के सात जिलों में तैनात 357 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोट किया गया है। सभी को सेवा में शिथिलीकरण का लाभ देते हुए प्रमोट किया गया है।
मंडलीय अपर शिक्षा निदेशक बीएस रावत ने प्रमोशन के आदेश जारी किए। प्रमोशन पाए कर्मियों को जल्द से जल्द मौजूदा तैनाती स्थल से कार्यमुक्त होकर नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने हेतु निर्देशित किया गया है।