गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मरगूबपुर में भाषा योग्यता परीक्षा

हरिद्वार। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मरगूबपुर में आयोजित भाषा योग्यता परीक्षा में छात्र/छात्राओं ने बढ चढ़कर शिरकत की। चार जनवरी को कॉलेज में रोल ऑफ सोशल मीडिया इन सोसाइटी विषय पर प्रस्तावित भाषण प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है।
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मुकेश कुमार गुप्ता के निर्देशन में हुई भाषा योग्यता परीक्षा का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. सत्यपाल सिंह ने किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को अंग्रेजी भाषा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बताया कि चार जनवरी को कॉलेज में रोल ऑफ सोशल मीडिया इन सोसाइटी विषय पर प्रस्तावित भाषण प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। भाषा योग्यता परीक्षा और भाषण प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान पर आने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कत किया जाएगा।