गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में छात्र संघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न
विभिन्न पदों के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 24 को मतदान
तीर्थ चेतना न्यूज
कमांद। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, कमांद में छात्र संघ चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गईं नाम वापसी की तिथि के बाद अब विभिन्न पदो के लिए 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कमांद में छात्र संघ का चुनाव 24 दिसंबर को होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी के स्तर से प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अध्यक्ष पद पर सचिन सिंह और आकृति के बीच मुकाबला होगा। उपाध्यक्ष पद पर शमशाद और शुभम भटट, यूआर पद पर गायत्री और उपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी थपलियाल और शिवानी, सचिव पद पर नारायण नौटियाल और आशीष सिंह और सहसचिव पद पर सपना और सचिन सिंह राणा के बीच मुकाबला होगा।