गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में मानविकी विषयों में रोजगार की संभावनाएं विषय पर सेमिनार
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में मानविकी विषयों पर रोजगार की संभावनाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में विषय विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी।
कॉलेज के कॅरियर काउंसलिंग सेल द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन डा0 तनु आर0 बाली द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, कि मानविकी के जरिये हम बुनियादी सवाल पर प्रकाश डालते हैं।
मानव होने का क्या मतलब है? मानविकी बताता है कि किस तरह लोगों ने एक ऐसी दुनिया में नैतिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक समझ को विकसित करने की कोशिश की है जहाँ तर्कशून्यता, निराशा, अकेलापन और मौत उतना ही प्रत्यक्ष है जितना कि जन्म, दोस्ती और आशा। कॉलेज की प्रिंसिपल डा0 छाया चतुर्वेदी ने जोर देकर कहा मानविकी विषयों में भी रोजगार का पोटेंशियल है। इसके सृजन को प्राथमिकता देने की जरूरत है।
मुख्य वक्ता के रूप में डा0 सरिता मलिक ने कहा कि मानविकी का प्रत्येक विषय रोजगारपरक है। उन्होंने कहा किप्रशासनिक सेवाओं का सपना मानविकी के विषय साकार करने मे सक्षम हैँ। केवल तकनीकी और प्रौद्योगिक प्रशिक्षण के द्वारा ही नहीं अपितु मानवीकी विषय के अभ्यार्थी भी स्वरोजगार कर सकते हैँ।
उन्होंने कहा कि ब्लॉग के माध्यम से जीविकोपार्जन करना नितान्त आसान इस तथा मानवीकी का छात्र भी ब्लॉगर बन सकता है। मानविकी मे स्नातक के उपरान्त लगभग प्रत्येक क्षेत्र के दरवाज़े खुल जाते हैँ।
बी0ए0 प्रथम वर्ष की छात्रा कु0 रेशमा ने कार्यशाला के विषय मे कहा कि ये कार्यशाला उनके लिए बहुत उपयोगी है, तथा छात्र इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। कार्यशाला के अंत मे कैरियर कॉउंसलिंग सेल की सदस्य डा0 रेखा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।