गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल जामलाखाल में प्रवेेशोत्सव
तीर्थ चेतना न्यूज
पौड़ी। गवर्नमेंट गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल, जामलाखाल में आयोजित प्रवेशोत्सव में नव प्रवेशी छात्र/छात्राओं को स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया।
इन दिनों राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव की धूम है। इसी क्रम में गवर्नमेंट गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल, जामलाखा में प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रकला रावत के नेतृत्व में प्रवेशोत्सव मनाया गया। इसके तहत नवप्रवेशी छात्र/छात्राओं का स्कूल में शिक्षिकाओं और एसएमसी के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंद्रकला रावत ने छात्राओं और अभिभावकों को स्कूल के स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। कहा कि स्कूल छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। नए शिक्षा सत्र में अभी तक कक्षा छह में तीन छात्र/छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं।
इस मौके पर प्रधानाध्यापिका चंद्रकला रावत, मनवर सिंह, राकेश मोहन, एसएमसी की अध्यक्ष पार्वती देवी, सदस्य रजनी देवी, ललित देवी, मीनाक्षी देवी दि मौजूद थे।